सिर्फ 50 रुपये में घर पर पा सकेंगे कैश, इस बैंक ने अपने 40 करोड़ ग्राहकों को दी बड़ी राहत!
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच बैंक्स अपने ग्राहकों को घर बैठे कई बैंकिंग सुविधाएं दे रहे हैं, हालांकि इसके लिए वो थोड़ी फीस भी लेते हैं. इस बीच Punjab National Bank के ग्राहकों के लिए राहत की खबर है. PNB ने अपने करोड़ों ग्राहकों को के लिए Doorstep Banking के चार्जेस घटा दिए हैं.
पीएनबी के कस्टमर महीने में सिर्फ दो बार ही इस रियायत फायदा उठा सकेंगे. इसके बाद उन्हें डोरस्टेप बैंकिंग का पुराना चार्ज ही देना होगा. डोरस्टेप बैंकिंग में चेक, ड्रॉफ्ट आदि ले जाने, नए चेक बुक के लिए आवेदन ले जाने, कैश की निकासी और जमा के साथ लाइफ सर्टिफिकेट के आवेदन और डिलीवरी जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं.
देश के लगभग सभी बड़े बैंक अपने ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं. अपने ग्राहकों को डोपस्टेप बैंकिंग की सुविधा देते हैं. डोरस्टेप बैंकिंग के लिए कस्टमर प्ले स्टोर से डीएसबी मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आप भी PNB की डोर-स्टेप बैंकिंग के जरिए मंगवाने का फायदा उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रजिस्टर्ड होना पड़ेगा, तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलों करें, लेकिन इस पूरी प्रक्रिया से पहले एक बात ध्यान रहे कि आपके बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
आप www.psbdsb.com पर लॉगइन करके खुद को डोरस्टेप बैंकिंग के लिए रजिस्टर करें . आप टोल फ्री नंबर 1800-103-7188 और 1800-121-3721 पर कॉल करके डोरस्टेप बैंकिंग के लिए अनुरोध कर सकते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :