वृंदा शुक्ला, डीसीपी महिला सुरक्षा नोएडा की सराहनीय पहल, अनाथ बच्चों का सहारा बन शुरू की ‘आसरा’ मुहीम
कोविड की महामारी के बीच नोएडा पुलिस ने बहुत ही सराहनीय पहल शुरू की है. वृंदा शुक्ला, डीसीपी महिला सुरक्षा नोएडा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड से जिन माता-पिता की मृत्यु हुई या संक्रमित हैं और अस्पताल में हैं, ऐसे में बच्चों की देखभाल के लिए कोई नहीं है। ऐसे बच्चों के लिए हमने ‘आसरा’ नाम की पहल शुरू की। हम ऐसे बच्चों का पंजीकरण कर रहे हैं। अब तक 4 अनाथ बच्चों की जानकारी मिली।
बच्चों के लिए आर्थिक सहायता की व्यवस्था की गई है। 4 डोनर ने इन बच्चों की पढ़ाई में मदद करने का ऐलान किया है। नोएडा में अगर किसी को ऐसे बच्चे मिलते है जिन्हें आसरा चाहिए तो वे हमें 112 नंबर या 9870395200 पर सूचित कर सकते हैं: वृंदा शुक्ला, डीसीपी महिला सुरक्षा, नोएडा, उत्तर प्रदेश
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :