डोमिनोज के 18 करोड़ यूजर्स के लिए आई चिंताजनक खबर, आप तुरंत कर लें ये काम अथवा पड़ेगा पछताना

अगर आप भी पिज्जा खाने के शौकीन हैं और अक्सर डोमिनोज पर पिज्जा का आर्डर करते हैं तो यह खबर आपको परेशानी में डाल सकती है। डोमिनोज के 18 करोड़ यूजर्स के नाम, क्रेडिट कार्ड डिटले और एड्रैस जैसी अहम जानकारी लीक हो गई है।

यही नहीं हैकरों ने इन यूजर्स का डेटा इंटरनेट पर डाल दिया है। ऐसे में यूजर्स के लिए जरूरी है कि वे अपना क्रेडिट कार्ड पिन तुरंत बदल लें।हाल ही में एयर इंडिया के 45 लाख कस्टमर्स की निजी जानकारियां भी लीक हो गई थीं।

इसके अलावा हाल ही में 50 करोड़ लिंक्डइन यूजर्स का डेटा लीग हुआ। इस डेटा को कथित तौर पर हैकर फोरम पर बिक्री के लिए रखा गया है। एलोन गैल ने दावा किया है कि डॉमिनोज इंडिया का हैक किया हुआ डाटा डार्क वेब पर बिचा जा रहा है।

हैकर्स इसके एवज में चार करोड़ रुपए (5,50,000 डॉलर) मांग रहे हैं। हैकर्स इसे सिर्फ एक विक्रेता को ही बेचना चाहते है जिसके लिए ऐसा सर्च पोर्टल भी बना रहे है.

जहां से डेटा के बारे में जानकारी ली जा सके।  डॉमिनोज इंडिया ने इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है और ना ही इसकी पुष्टि की है कि उनके सर्वर से ऐसा कुछ लीक हुआ है।साइबर हमले में क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट और फोन नंबर चोरी हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button