कोरोना पॉजिटिविटी 4800 पर आई : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ऑक्सीजन के लिए हर जिले को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.
झाँसी कोविड 19 का जायजा लेने आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का असर कम हो रहा है। 24 अप्रैल को 48000 केस आए थे। पॉजिटिविटी 48000 से गिरकर आज 4800 पर आ गई है। यह सब सभी के सहयोग से हुआ है। 25 अप्रैल से 10 मई के मध्य रोजाना पॉजिटिविटी 1 लाख थी। रिकवरी रेट भी बढ़ा है। इस समय रिकवरी रेट 93 फीसदी है। पॉजिटिविटी 2 प्रतिशत के आसपास है। 22 दिनों में 2.26 लाख मरीज स्वस्थ हुए हैं ।
उन्होंने कहा पहली वेब में ऑक्सीजन की जरूरत कम पड़ी लेकिन दूसरी वेब में ऑक्सीजन बड़ी समस्या बनी। अब ऑक्सीजन के लिए हर जिले को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। अकेले झाँसी में 6 प्लांट लगाये जा रहे हैं। थर्ड वेब की पूरी तैयारी कर ली गई है। हर मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल व सीएचसी में आई सी यू की व्यवस्था की जा रही है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। मेडिकल कालेज ऑडिटोरियम में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और ग्राम सभा गढ़मऊ के ग्राम गाँधी नगर का निरीक्षण किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :