CBSE 12th Exam 2021: बोर्ड एग्जाम को लेकर आज रमेश पोखरियाल करेंगे हाई-लेवल मीटिंग, इन विषयों की होगी परीक्षाएं

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक आगामी बोर्ड परीक्षा, जेईई मेन, नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं पर आज बड़ा फैसला ले सकते हैं। रविवार को 11 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय मीटिंग होने जा रही है।

इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों, सचिव के साथ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी शामिल होंगे।

इसी बीच सीबीएसई अधिकारी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित बढ़ी जानकारी दी है।उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि 23 मई 2021 को यह मीटिंग डिजिटल माध्यम से होगी जिसमें राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री और सचिव भी भाग लेंगे।

शिक्षा मंत्री ने इस स्थिति में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य लोगों से बहुमूल्य सुझाव मांगे हैं। शिक्षा मंत्री के अनुसार, सुझाव उन्हें उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भेजे जा सकते हैं।

देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ज्यादातर राज्यों ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया था। सीबीएसई और आईसीएसई ने भी 12वीं परीक्षा को टाल दिया था।

 

 

Related Articles

Back to top button