49,999 रुपये की कीमत में आपको मिलेगा OnePlus का ये जबर्दस्त स्मार्ट टीवी, मिलेंगे ये सभी फ़ीचर

OnePlus ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्ट टेलीविज़न लॉन्च कर दिए हैं। वनप्लस की नई यू सीरीज़ और वाई सीरीज़ स्मार्ट टीवी से पर्दा उठा है। OnePlus Y सीरीज़ के टीवी मॉडल की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि OnePlus U सीरीज़ में एक मात्र मॉडल है जिसे 49,999 रुपये में बेचा जाएगा।

OnePlus TV 40 Y1 स्मार्ट टीवी स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा. ये बेजेललेस डिजाइन से लैस होगा. इस स्मार्ट टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट, एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और गूगल प्ले स्टोर का यूज किया गया है.

वनप्लस टीवी एंड्रॉयड टीवी 9 पाई पर चलते हैं। ये अलग फीचर्स, साइज़ और रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं। OnePlus TV Y सीरीज़ में दो मॉडल हैं। 32 इंच मॉडल एचडी रिजॉल्यूशन (1,366×768 पिक्सल) और 43 इंच मॉडल फुल-एचडी रिजॉल्यूशन (1,920×1,080 पिक्सल) वाला है। वहीं, OnePlus TV U सीरीज़ का एक मात्र मॉडल 55 इंच वाला है जो अल्ट्रा-एचडी (3840×2160 पिक्सल) स्क्रीन से लैस है।

OnePlus के इस टीवी में Netflix, Prime Video और YouTube जैसे प्री-अपलोडेड ऐप दिए जाएंगे. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ और Wi-Fi की भी सुविधा मिलेगी.

साउंड के लिए इसमें 20W के स्पीकर्स मिलेंगे जोकि Dolby Audio के साथ आएंगे. हार्डवेयर कनेक्टिविटी के लिए इसमें Ethernet port, RF connection input, 2HDMI पोर्ट्स, one AV In, एक डिजिटल ऑडियो आउटपुट और 2 USB पोर्ट्स का यूज किया गया है.

Related Articles

Back to top button