दूध और शहद की मदद से घर पर पाएं गोरी और निखरी त्वचा, स्किन टोन के अनुसार लगाएं ये फेस पैक
शहद आप किसी भी रूप में लो, वो आपके शरीर को कई फायदे दैता है. शहद (Honey) में फ्रूट ग्लूकोज, आयरन, कैल्शियम, फॉस्फेट, सोडियम, क्लोरीन, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे गुण होते हैं, जो शरीर को बैक्टीरिया (Bacteria) से बचाने में मदद करते हैं.
साथ ही इसमें एंटीसेप्टिक (Antiseptic), एंटीबायोटिक (Antibiotic), विटामिन बी1 (Vitamin-B1) और बी6 (Vitamin-B6) भी भरपूर मात्रा में होते हैं, जोकि सेहत और खूबसूरती दोनों के लिए फायदेमंद है.
आटे का चोकर लेकर उसमें एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद मिक्स करें और चेहरे पर इस मिश्रण से हल्के हाथों से स्क्रब करें. उसके बाद मिश्रण को लगा रहने दें. सूखने के बाद पानी से चेहरा धो लें.
आधा चम्मच बादाम के पाउडर लें और इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाबजल मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें फिर लगा हुआ छोड़ दें. कुछ देर बाद चेहरे को धो लें.
जिनकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव और सॉफ्ट है, वो लोग तीन चम्मच बादाम पाउडर, तीन चम्मच ओटमील, तीन चम्मच मिल्क पाउडर, दो चम्मच गुलाब जल और थोड़ा सा बादाम का तेल लेकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और बहुत हल्के हाथों से मसाज करें. सूखने के बाद मुंह को धो लें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :