ऑयली आंखों को बनाए सुंदर और आकर्षित, देर तक टिकेगा मेकअप बस अपनाएं ये टिप्स
लडकियां किसी भी खास दिन पर ऐसे तैयार होती है जैसे की कोई परी हो। लेकिन कभी-कभी सुन्दर बनने के लिए आँखों में लगाया गया काजल (kajal) उन्हें परी की जगह कुछ ओर ही बना देता है । क्योंकि आँखों का काजल बहुत जल्दी फैलता है जिससे कि आपका चेहरा खूबसूरत दिखने की जगह भद्दा दिखने लग जाता हैं।
हमारे आंखों का प्रभाव पूरे लुक पर पड़ता है इसलिए जरूरी है कि आंखों का मेकअप करने से पहले उस हिस्से को साफ कर लें. आंखों के आसपास की एरिया में तेल जमा होता है. काजल लगाना बहुत आसान होता है, लेकिन इसे फैलने से रोकना हमारा मक्सद है.
आप आंखों का साफ करने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको किसी कारण से आंखों के आसपास जलन हो रही है तो बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आंखों पर काजल लगाने से पहले आंखों के नीचे थोड़ा सा पाउडर (Powder) लगाएं। ऑयली स्किन पर काजल जल्द फैल जाता है तो इसे फैलने से बचाने के लिये त्वचा को साफ रखें। आंखों के नीचे ब्रश या पाउडर स्पांज(sponge) का प्रयोग करें।
ये आपकी आंखों को अच्छा बेस देगा. साथ ही पिग्मेंटशन को भी छुपाने में भी मदद करता है. आप चाहे तो ऑयल फ्री फांउडेशन या कंसीलर भी लगा सकती हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :