खराब प्रदर्शन के बाद जब पहली बार IPL 2021 छोड़कर घर लौटना चाहते थे युजवेंद्र चहल, किया खुलासा…

टीम इंडिया के लेग स्पिनर और आईपीएल में आरसीबी के सबसे कामयाब गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया कि वो आईपीएल 2021 छोड़कर घर लौटना चाहते थे. चहल ने आईपीएल 2021 से ब्रेक लेने की पूरी योजना बना ली थी. दरअसल चहल के माता-पिता कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे जिसके बाद इस लेग स्पिनर ने ये फैसला किया था.

जिस वक्त चहल आरसीबी के लिए आईपीएल में खेल रहे थे उसी दौरान उनके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह खबर मिलते ही चहल ने घर जाने का मन बना लिया था. चहल के माता-पिता घर में अकेले थे और उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था.

चहल ने कहा, ”मम्मी-पापा घर में अकेले थे जब उन्हें कोरोना हुआ. मैंने आईपीएल को बीच में ही छोड़कर घर वापस जाने का मन बन लिया था. धनश्री से मैंने इस बारे में बात भी की थी. लेकिन 3 मई को ही आईपीएल को 14वें सीजन को स्थगित कर दिया गया.”

आईपीएल 2021 में राहुल चाहर ने मुंबई इंडियंस के लिए 7 मैचों में 11 विकेट लिये. ऐसे में साफ है कि अगर राहुल चाहर को टीम इंडिया में चुना जाता है और वो श्रीलंका में चहल से अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हीं के नाम पर विचार करेगी.

Related Articles

Back to top button