Black Fungus और कोरोना जैसी जानलेवा बिमारी से दूर रहने के लिए शुरू कर दे इन चीजों का सेवन

ब्लैक फंगस और कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने चिंता जताई है. ब्लैक फंगस के बारे में हर्षवर्धन ने कहा कि ब्लैक फंगस के जो मामले सामने आ रहे हैं इससे चिंता बढ़ी है.

उन्होंने कहा कि दवाओं का प्रोडक्शन बढ़ाया जा रहा है साथ ही राज्यों को भी बीमारी की सूचना देने को कहा है. इससे बचने और इसके इलाज के लिए बेहतर तरीके और उपाय अपनाए जा रहे हैं.

1.सर्जिकल मास्क का उपयोग यूज एंड थ्रो वाला है। यानी उसे उपयोग करके फेंक दीजिए। वहीं अगर बात की जाए कपड़े के मास्क की तो उसे सिर्फ सैनिटाइज करके नहीं रखें बल्कि अपने कपड़ों के साथ मास्क को भी धोएं और धूप में सुखाएं।
2.एन 95 मास्क का उपयोग भी एक सीमित समय तक ही करें। उसे भी बाद में साबुन से अच्छे से धोएं।
3.अक्सर कई सब्जियों में आप भी फंगस देखते होंगे और पानी डालने से वह साफ भी हो जाती है लेकिन उसका बारीक अंश रह जाता है। इसलिए कुछ सब्जियां जैसे ब्रोकली, प्याज, पत्ता गोभी, टेंसी, टमाटर आदि इन्हें फिटकरी के पानी से या सिरके के पानी से धोएं।4.कई बार हमारा ध्यान नहीं जाता है लेकिन फ्रिज के दरवाजों पर, पानी स्टोरेज में भी फंगस होती है। फंगस दिखने पर उसे तुरंत डेटाॅल से साफ करें।

देश में किरोना के केस अभी थोड़े ही कम हुए थे कि अब ब्लैक फंगस ने चिंता बढ़ा दी है. कई राज्यों में ब्लैक फंगस के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से भी चिंता जताई गई है. साथ ही केंद्र की ओर से सभी राज्यों को पत्र लिखकर ब्लैक फंगस पर अलर्ट किया गया है. वहीं कई राज्य ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button