ग्लोबल वेरियंट के तौर पर लॉन्च हुआ Samsung का Galaxy F52 5G, देखने को मिला 64MP कैमरा

Samsung एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी अब अपनी पॉप्युलर गैलेक्सी M सीरीज के तहत नया हैंडसेट Galaxy M52 5G लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आजकल गैलेक्सी M52 5G पर काम कर रही है। यह 20 मई को चीन में लॉन्च हुए Galaxy F52 5G के ग्लोबल वेरियंट के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung के इस फोन में डुअल (नैनो) सिम है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ One UI 3.1 मौजूद है.इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 1,080×2,408 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है.फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 750G SoC प्रोसेसर है.

स्मार्टफोन में 8GB की रैम और 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाईफाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है.

Related Articles

Back to top button