चेहरे को सुन्दर बनाने के चक्कर में उसे बिगाड़ सकती हैं ये आदते, नहीं जानते होंगे आप…
जिम या योगा : जिम में पसीना बहाने या योगा के बाद काफी देर तक भी नहाना ये कुछ ऐसी वजह हैं जो हमें स्किन एलर्जी, त्वचा में रैशेज, लाल चकत्ते जैसी परेशानियां दे सकते हैं। दरअसल जब हम जिम में मशीनों के द्वारा एक्सरसाइज करते हैं तो उनमें पनपे बैक्टीरिया हमारी त्वचा के संपर्क में आकर हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
चेहरे पर नहीं करें वैक्सिंग : चेहरे पर वैक्सिंग तो भूल कर भी न कीजिए। चेहरे के बाल हटाने के लिए जब हम गर्म वैक्स चेहरे पर लगाते हैं और उसके ठंडा होने पर जब उसे उतारते हैं तो चेहरे की त्वचा में लाल रैशेज पड़ जाते हैं और त्वचा को नुकसान पहुंचता है।
मेकअप ब्रश : जब भी हमारे मेकअप का सामान खत्म हो जाता है हम वो तो तुरंत नया ले आते हैं। लेकिन जो हमारे मेकअप ब्रश हैं वो तो वही पुराने हैं इनसे भी त्वचा में एलर्जी की संभावना होती है। मेकअप करने से पहले हम अपने चेहरे को तो अच्छी तरह साफ करते है लेकिन ब्रश में लगा तेल, धूल और मृत त्वचा (डेड सेल्स) जो ब्रश में चिपके रहते हैं को नही हटाते जो त्वचा के संपर्क में आते ही त्वचा संबंधित समस्यायें पैदा कर सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :