बहुत गहरी और दूर तक फैली हैं शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़े की जड़ें
ऐसा लगता है कि शिक्षा विभाग में इस प्रकार के फर्जीवाडे की जड़ें बहुत गहरी और दूर तक फैली हुयी हैं, मास्टर और मास्टरनी साहब के नाम से न जाने कितने जालसाज सरकारी पैसे की लूट के साथ हमारे नन्हे मुन्नों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री के अनुसार अबतक 1701 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त भी किया जा चुका है।
प्रदेश के इतिहास में किसी एक विभाग के कर्मचारियों की बर्खास्तगी का यह सबसे बड़ा मामला है। यह स्थिति तब है जब अभी एक तरफ से सभी की जांच होना बाकी है, अब जबकि सीएम के आदेश के बाद शिक्षा से सम्बंधित सभी विभागों में नियुक्तियों के दस्तावेज खंगाले जाएंगे तो कितनी अनामिकाएं, दीप्ति और प्रीती यादव निकलेंगी या निकलेंगे इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :