अब शिक्षा विभाग के तालाब में होगी सभी गंदी मछलियों की तलाश
- अब शिक्षा विभाग के तालाब में होगी सभी गंदी मछलियों की तलाश
- फर्जी शिक्षकों के मामले पर सख्त हुए योगी, कहा, सभी के दस्तावेजों की जांच हो.
लखनऊ: प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अब शिक्षा विभाग के फर्जीवाडे पर बेहद सख्त रुख दिखाया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के तालाब में जालसाजी और फ्राड करके तैर रही सभी गंदी मछलियों को बाहर निकालने के आदेश जारी किये हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नियुक्त शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के लिए एक डेडिकेटेड टीम बनाने का निर्देश देते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि अगर कहीं पर भी कोई व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।
अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी के साथ महिलाओं, एससी-एसटी, गो-हत्या तथा गो-तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :