6 जीबी रैम के साथ मिलेगी बढ़िया कैमरा क्वालिटी, ये दो स्मार्टफोन आपके लिए होंगे बेस्ट
एंडरॉयड स्मार्टफोंस की जब शुरूआत हुई उस वक्त 1 जीबी रैम के साथ मोबाइल फोन लॉन्च किए जाते थे। वक्त के साथ साथ स्मार्टफोंस को पावरफुल बनाने और प्रोसेसिंग को फास्ट करने के लिए इनमें रैम क्षमता को बढ़ाया गया। तकरीबन दो साल पहले जब 6 जीबी रैम मैमोरी वाले स्मार्टफोन बाजार में आए तो उन्हें हाईएंड डिवाईस कहा गया।
Oppo A31
ओप्पो के स्मार्टफोन भारत में काफी पसंद किए जाते हैं. कंपनी के स्मार्टफोन कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स दे रहे हैं. ओप्पो के A31 स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक 6765 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है.
Redmi 9 Power
रेडमी का यह स्माटफोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें 6.53 इंच की बड़ी डिस्प्ले के अलावा स्नैपड्रैगन 762 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 48 MP का रियर कैमरा सेटअप और 8 MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है.
लेकिन अब स्मार्टफोन ब्रांड्स यूजर्स की जरूरत को समझते हुए कम कीमत पर भी 6 जीबी रैम वाले मोबाइल फोन लॉन्च कर रहे हैं। मिड रेंज से लेकर लो बजट तक ये स्मार्टफोन आज भारतीय बाजार में उपलब्ध हो चुके हैं जिनकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू है। आगे हमने ऐसे ही कम कीमत वाले लेटेस्ट स्मार्टफोंस की लिस्ट बनाई है जो 6GB RAM मैमोरी से लैस हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :