वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया 23 सदस्यीय टीम का ऐलान, स्मिथ-वॉर्नर की होगी वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली 5 टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए एरॉन फिंच की कप्तानी में 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में 8 बड़े नामों की वापसी हुई है।

इस दौरे पर जाने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन लग जाएगी. इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जनरल मैनेजर बेन ओलिवर सरकार के संपर्क में हैं.

ये सभी 8 खिलाड़ी इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुने गए थे। इन खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, पेट कमिन्स, मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, मॉइसिस हेनरिक्स, एलेक्स केरी और मिचेल स्वेपसन शामिल हैं।

उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह टोक्यो ओलिंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को कोरोना वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता दी जा रही है. उसी तरह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को भी वैक्सीन लगेगी.

नेशनल सेलेक्टर ट्रेवर होन्स ने कहा कि हमारा फोकस इस साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप है. इसलिए वेस्टइंडीज दौरे के स्क्वॉड में तीन लेग स्पिनर के साथ फिंगर स्पिनर एश्टन एगर को भी शामिल किया गया है. स्वीपसन तीनों फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में हैं.

Related Articles

Back to top button