स्पेन के खिलाडी Rafael Nadal ने क्ले कोर्ट पर फिर दिखाई बादशाहत 10वीं बार जीता Italian Open
स्पेन (Spain) के राफेल नडाल ने एक बार फिर क्ले कोर्ट पर अपनी बादशाहत दिखाते हुए इटालियन ओपन (Italian Open) के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया है. नडाल ने रविवार देर रात खेले गए मुकाबले में अपने कड़े प्रतिद्वंदी सर्बिया (Serbia) के नोवाक जोकोविच ( Novak Djokovic) को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 7-5, 1-6, 6-3 से मात दे अपना 10वां इटालियन ओपन खिताब जीता.
अगले हफ्ते से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन के फाइनल से पहले इस मुकाबले को तैयारी के लिए लिहाज से अहम माना जा रहा था. इसमें स्पेन के राफेल नडाल जोकोविच पर भारी पड़े. इससे पहले पिछली बार भी 2020 फ्रेंच ओपन के फाइनल दोनों भिड़े थे.
तब नडाल ने जोकोविच को हराकर 20वां ग्रैंडस्लैम जीता था. फ्रेंच ओपन 24 मई से 13 जून तक खेला जाना है. दोनों के बीच यह 57वां मैच था. जोकोविच ने 29 और नडाल ने 28 मैच में जीत हासिल की. यानी अभी भी जीत के मामले में जोकोविच आगे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :