ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के खिलाफ रोहिणी कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट
ओलंपिक पदक विजेता और विश्व विख्यात पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है. ये वारंट कुछ दिन पहले 23 साल के जूनियर पहलवान सागर की हत्या के मामले में जारी किया गया है.
ओलंपिक पदक विजेता के खिलाफ चल रहे मामले को लेकर विकास की पुष्टि समाचार एजेंसी एएनआई ने की। पहलवान अपने साथियों के साथ इस महीने की शुरुआत में एक घातक विवाद में शामिल था।
विवाद स्टेडियम के पास स्थित अपने आवास पर दर्ज कराए गए मृतक से विवाद को लेकर हुआ था। यह भी पता चला है कि सागर राणा नाम का मृतक दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल का बेटा था।
सुशील ने पहले इस घटना में कोई भूमिका होने से मना कर दिया था। उसने यह भी बताया कि विवाद में शामिल लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी।हत्या और अपरहण के मामले में फरार होने और LOC खुलने के बाद भी दिल्ली सरकार ने सुशील कुमार को उनके पद से अब तक नहीं हटाया है.
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली मे लॉकडाउन के बाबजूद पहलवान सुशील कुमार, लारेंस विश्नोई और काला जखेड़ी गैंग के बदमाशों को लेकर स्टेडियम में दाखिल हुए थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :