England के कोच Chris Silverwood का बड़ा बयान, भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बनाया ये प्लान…
इंग्लैंड (England) के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के बाद ब्रेक लेंगे और श्रीलंका तथा पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट शृंखला में उनके सहायक जिम्मा संभालेंगे.
श्रीलंका और भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम के साथ रहे सिल्वरवुड ने कहा कि वह अगस्त में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले तरोताजा रहना चाहते हैं और इसीलिये ब्रेक ले रहे हैं.
सिल्वरवुड ने कहा, ”अगर मैं शत प्रतिशत क्षमता के साथ काम नहीं कर सकता तो यह खिलाड़ियों और मेरे खुद के लिये ठीक नहीं होगा. थोर्प और कोली एक-एक श्रृंखला संभाल लेंगे. मैं तरोताजा होकर अगली श्रृंखला में वापसी करूंगा.”
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के बाद इंग्लैंड टीम श्रीलंका के खिलाफ 23 जून से तीन टी20 और तीन वनडे खेलेगी. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 16 जुलाई से तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं. भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चार अगस्त से शुरू होगी जिसमें सिल्वरवुड वापसी करेंगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :