इन 2 वैरिएंट के साथ भारत में लांच हुई 2021 Ducati Streetfighter V4, एक नजर में हो जाएंगे दीवाने
भारतीय ऑटो बाजार में Ducati India ने अपनी न्यू Ducati Streetfighter V4 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 2 वैरिएंट V4 स्टैंडर्ड और V4S में लॉन्च किया है, जोकि बेहद स्टाइलिश, शार्प डिजाइन और स्पोर्टी भी हैं।
डुकाटी के नेकेड शॉटगन बाइक के एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयरोडायनामिक विंगलेट और दमदार एर्गोनॉमिक्स शामिल हैं।
इसके V4 स्टैंडर्ड की कीमत 19.99 लाख रुपए और V4S की कीमत 22.99 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। दोनों ही बाइक्स को दो कलर ऑप्शन डुकाटी रैड और डार्क स्टील्थ कलर में बाजार में उतारा गया है।
इंजन के अलावा ब्रेकिंग सिस्टम भी दोनों ही बाइक्स में एक जैसा है। फ्रंट व्हील पर 330 एमएम डिस्क ब्रेक लगाई गई है और रियर व्हील पर 245 एमएम की सिंगल डिस्क दी गई है।
इन दोनों ही बाइक के इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम एक जैसे हैं लेकिन दोनों बाइक के उपकरणों में काफी भिन्नता भी दी गई है।बाइक में ब्रेकिंग के लिए दोनों ट्रिम्स में एक जैसे फ्रंट में ट्विन 330 mm डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल 245 mm रोटर ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :