इटावा- समाजवादी पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव COVID19 पॉजिटिव, सैफई पीजीआई में भर्ती …..

भारत मे कोरोना संकट के बीच देश का हर वर्ग इस आपदा के दौर में जीवन जी रहा है। क्या आम और क्या खास सभी वर्ग इस नए संकट के बीच जीवन बचाने और जीने की जिजीविषा में लगे हुए हैं।

इस महामारी के दौर में आम नागरिक चपेट में हैं ही,आम जनमानस के लिए लगातार सेवार्थ के लिए जनता के बीच मे रहने वाले जनप्रतिनिधि भी लगातार इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं।

जनप्रतिनिधियों के लगातार कोरोना इफेक्ट होने मामलों में ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं से समाजवादी पार्टी के सांसद रहे धर्मेंद्र यादव से जुड़ा है। आज पूर्व सांसद की तबियत खराब होने के बाद उन्हें सैफई पीजीआई में भर्ती करवाया गया,इस इलाज में ली गई उनकी COVID19 सैम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव फिलहाल सैफई पीजीआई में अपना इलाज करवा रहे हैं।

‘द यूपी खबर’ की टीम ने जब इस मामले में उनसे संपर्क किया तो यह पता लगा कि सैफई में सपा नेता धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद देर रात सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराये गये हैं। बताया गया कि 11 जून से उनकी तबियत खराब थी, सामान्य दवा लेने के बाद जब उनकी जांच करवाई गई तो कल उनकी आयी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के ड्राइवर की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

अब धर्मेंद्र यादव के साथ रहने वाले लोगों का भी होगा आज टेस्ट,कई दिनों से घर के बाहर होने की वजह से धर्मेंद्र परिवार के सम्पर्क में नहीं थे, इसलिए परिवार सुरक्षित है। पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का परिवार फिलहाल हमीरपुर में है।

धर्मेंद्र यादव इस कोरोना संकट में लगातार अपने क्षेत्र की जनता के बीच रहते हुए उनके राहत कार्य के लिए भ्रमण पर रहते थे। जनता के बीच रहते हुए संक्रमण की चपेट में आ जाने से उन्होंने खुद को कवारन्टीन कर लिया है और सैफई पीजीआई में खुद ही इलाज करवा रहे हैं, हम आशा करते हैं कि पूर्व सांसद जल्द ही इस संक्रमण से मुक्त होकर सामाजिक कार्यों में लग जाएंगे।

Related Articles

Back to top button