विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भुवनेश्वर कुमार को नहीं मिली जगह तो क्रिकेटर ने दिया ऐसा रिएक्शन

बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में इंग्लैंड (England) जाने के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. बीसीसीआई (BCCI) ने जिन खिलाड़ियों को चुना उनमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नाम शामिल नहीं था. जबकि भुवी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी.

भुवी ने साल 2013 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन तब से केवल 21 टेस्ट ही खेल सके हैं. उन्होंने 26.09 की औसत से 63 विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर को श्रीलंका दौरे पर चुने जाने की उम्मीद है जहां भारतीय टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि भुवनेश्वर को इस दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है.

आईपीएल में भी वह काफी किफायती रहे थे. यही वजह रही कि टीम में उनका नाम शामिल न होने पर काफी चर्चा हो रही थी. भुवनेश्वर लंबे समय से फिटनेस से जूझ रहे हैं. हाल के दिनों में कम टेस्ट मुकाबले खेलना इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में भुवनेश्वर को शामिल नहीं करने का कारण रहा है.

मशहूर खेल पत्रकार और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया, “भारतीय टीम ढेर सारे स्पिन ऑलराउंडर्स के साथ इंग्लैंड जा रही है लेकिन सीम गेंदबाजी ऑलराउंडर एक भी नहीं है। एक बार ये साफ हो गया कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर रहे है तो ये भी स्पष्ट था कि वो टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। दुखद है कि कुलदीप का खराब समय जारी है।”

Related Articles

Back to top button