बीजेपी विधायिका द्वारा कोरोना वॉरियर डॉक्टर से गालीगलौज व अभद्रता के मामले में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन
बीजेपी विधायिका द्वारा कोरोना वॉरियर डॉक्टर से गालीगलौज व अभद्रता का मामला
इटावा जिले में बीजेपी विधायक द्वारा कोरोना वॉरियर डॉक्टर से गालीगलौज व अभद्रता के बाद जिले भर के डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी काली पट्टी बाँधकर विरोध जाहिर करते हुए दबंग विधायिका के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.
जिलाधिकारी इटावा जेबी सिंह से भी मिले थे जिले के सभी CHC अधीक्षक व तमाम डॉक्टर जिलाधिकारी द्वारा कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया न मिलने की दशा में आज जिले भर में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक तरीके से दबंग विधायिका का विरोध कर रहे हैं.
इटावा:- बीजेपी से भर्थना विधानसभा की विधायिका सावित्री कठेरिया द्वारा कोरोना वॉरियर अधीक्षक डॉक्टर यतेंद्र राजपूत से अभद्रता व गाली गलौच की गई थी जिसके बाद जिले भर के डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों में विधायक के इस अभद्र बर्ताव से भारी आक्रोश व्याप्त है।
सभी नाराज कोरोना वॉरियर डॉक्टर्स ने इटावा के जिलाधिकारी जेबी सिंह को ज्ञापन देकर दबंग विधायिका के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही की मांग के साथ डॉक्टर्स की सुरक्षा की मांग की थी।
जिलाधिकारी इटावा द्वारा कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया न मिलने की दशा में आज जिले भर के डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण तरीके से दबंग बीजेपी विधायिका का विरोध करना शुरू कर दिया है।
चूंकि कोरोना महामारी में आपातकाल चल रहा है इसलिए डॉक्टरों का कहना है कि हम खुलकर कार्य बहिष्कार नही कर सकते लेकिन हम अपना अपमान भी नही सहेंगे।
अपने सम्मान के लिए हम हर सम्भव लड़ाई लड़ेंगे ओर जब तक दबंग बीजेपी विधायिका सावित्री कठेरिया सार्वजनिक तौर पर कोरोना वॉरियर डॉक्टर्स से माफी नही मांगेंगी, ये विरोध प्रदर्शन यूंही जारी रहेगा।
डॉक्टरों से सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए दबंग विधायिका के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही करने की मांग की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :