आजमगढ़: कोरोना को लेकर अंधविश्वास जारी, महामारी को भगाने के लिए महिलाओं ने देवी को चढ़ाया पूड़ी हलवा

आज कोरोना महामारी को भगाने के नाम पर कपसा मडयां गांव की  महिलाओं ने अंधविश्वास के नाम पर एकजुट होकर के सभी महिलाएं पूढी हलवा चढ़ा रही हैं और धार पूरब दिशा में दे रही हैं लोगों का कहना है कि देवी माता नाराज हो गई हैं।

आज कोरोना महामारी को भगाने के नाम पर कपसा मडयां गांव की  महिलाओं ने अंधविश्वास के नाम पर एकजुट होकर के सभी महिलाएं पूढी हलवा चढ़ा रही हैं और धार पूरब दिशा में दे रही हैं लोगों का कहना है कि देवी माता नाराज हो गई हैं। इसलिए  उनको यह कढाई चढाई जा रही है धार दी जा रही है।

जिससे उनकी नाराजगी खत्म हो और यह कोरोना महामारी उन्हीं की देन है। यह सब करने से कोरोना भाग जाएगा लालजीत  क्रांतिकारी ने कहाकि यह अंधविश्वास हमारे देश को पीछे कर रहा है। पूरा विश्व विज्ञान पर काम कर रहा है लेकिन हमारे देश के कुछ लोग कोरोना के नाम पर अंधविश्वास फैला कर के राजनीति कर रहे हैं और जनता को गुमराह करके अपनी राजनीति कर रहे हैं।

कोरोना का  इलाज होना चाहिए तब जनता ठीक होगी तब जनता मौत के मुंह से निकल सकेगी और कुछ लोग तो जनता को मौत के मुंह में धकेलने पर तुले हैं। यह अंधविश्वास कब तक हमारे देश में रहेगा हम इसी को लेकर के हमेशा चिंतित रहते हैं।

 

 

रिपोर्टर:-अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button