बागपत: कोरोना काल में मुर्दों का कफन चुराकर बेच रहे थे ये व्यापारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देश मे कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच  उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है।

देश मे कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच  उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में मानवीय संवेदनाओं को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां चंद पैसों की खातिर कुछ लोग कोरोना संक्रमित  मुर्दों के कफन का व्यापार कर रहे थे। बल्कि कोरोना संक्रमण को भी बढ़ावा दे रहे थे । पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह को गिरफ्तार किया है। जो शमशान घाट व कब्रिस्तान से कोरोना संक्रमित मुर्दों के कफन व कपड़े चोरी करता था और उन्हें व्यापारियों को सस्ते दाम में बेच देते ।

जिसके बाद खरीदने वाले व्यापारी उन्ही कपड़ो पर ब्रांडेड कंपनियां का स्टिकर लगाकर महंगे दामों पर बेच देते थे। जिससे खरीदने वाले लोगों मे भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता था।  पुलिस ने इस गिरोह के पास से बड़ी संख्या में मुर्दों को उड़ा कर श्मशान घाट कब्रिस्तान लाई जाने वाली चादरों सहित कपड़े फोन नामी कंपनियों के स्टीकर बरामद किए हैं।

एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर से लोग अकाल मौत के मुंह में समा रहे हैं। वहीं दूसरी कुछ ऐसे लोग हैं, जो इन कोरोना संक्रमण से  मरे हुए लोगों के कफन पर भी व्यापार कर रहे हैं। जनपद की  बड़ौत कोतवाली पुलिस ने साथ ऐसे 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जो शमशान और कब्रिस्तान में दीवार फांदकर  मुर्दों के कपड़े और कफन चोरी किया करते थे। जिसके बाद उन पर ब्रांडेड कंपनियों का यह लोग स्टीकर लगा देते और उन्हें महंगे दामों पर बेच दिया करते थे।

जिससे लोगों मे कोरोना संक्रमण भी फैल रहा था। दरअसल  गिरोह के इन लोगों का काम व्यापारियों चोरी के कफन और कपड़े पहुंचाने का होता था। जिसके बाद खरीदने वाले व्यापारी उन पर बड़ी-बड़ी कंपनियों का स्टीकर चिपका देते थे।पुलिस ने ऐसे व्यापारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 520 मुर्दो की चादर, 127 कुर्ते, 140 सफेद कमीज़ सहित महिलाओं के भी कपडे बरामद किए हैं। जिनमे कोरोना संक्रमित मुर्दो के कपड़े और कफ़न शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने ब्रांडेड कम्पनी के पैकिंग रिबन और स्टीकर भी अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद किए है।

रिपोर्ट- अजय त्यागी

Related Articles

Back to top button