फिरोजाबाद: बीजेपी विधायक ने एसएन मेडिकल कॉलेज पर सही तरह से उपचार न करने का लगाया आरोप
यूपी के फिरोजाबाद जनपद के जसराना के विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी को 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गया थे। उनके साथ उनकी पत्नी संध्या लोधी भी पॉजिटिव हो गई थी।
यूपी के फिरोजाबाद जनपद के जसराना के विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी को 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गया थे। उनके साथ उनकी पत्नी संध्या लोधी भी पॉजिटिव हो गई थी। पहले तो इनको फिरोजाबाद के आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती किया गया था। फिर विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी को उनकी तबियत ठीक होने के कारण शनिवार को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी मिल गई।
लेकिन उनकी पत्नी को तबियत खराब होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के लिए 7 मई को ही रेफर कर दिया गया था। जहां पप्पू लोधी के अनुसार उनको 3 घंटे जमीन पर ही लिटाये रखा। जिलाधिकारी के कहने से बहुत मुश्किल से उनको बेड उपलब्ध कराया गया। अभी भी उनकी हालत कैसी है उन्हें नहीं बताया जा रहा है।
भाजपा के विधायक की मानें तो एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज अच्छी तरह से नहीं मिल पा रहा है।
अब यह है फिर उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग का हाल जब विधायक की पत्नी को ही जमीन पर लेटना पड़ा और उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में आगरा में इलाज नहीं मिल पा रहा है तो आम जनता का क्या हाल होगा यह अंदाजा लगाया जा सकता है।
रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :