वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में नहीं नजर आएँगे ये धाकड़ भारतीय खिलाड़ी, आकाश चोपड़ा ने बताई वजह

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है.

20 सदस्यीय टीम में रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और हनुमा विहारी की वापसी हुई है जबकि पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव जगह बनाने में असफल रहे.

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘हार्दिक का न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए न चुना जाना ठीक है, लेकिन उनको इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल न करने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि निकट भविष्य में हार्दिक क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में लंबे समय तक न दिखें।’

चयन ना होने की वजह से पंड्या सुर्खियों में हैं. पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं मिली.आकाश ने हार्दिक के हाल ही में दिए गए उस बयान को याद किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इस समय टेस्ट क्रिकेट खेलना नहीं चाहते हैं, क्योंकि उनके बैक की सिचुएशन काफी खराब है और वह इस समय गेंदबाजी नहीं करना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button