IPL 2021: सौरव गांगुली का बड़ा एलान, बचे हुए मैच को लेकर किया डेट और वेन्यू का खुलासा
आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को आयोजित करना इस समय बीसीसीआई के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कह चुके हैं कि अगर आईपीएल 2021 नहीं होता है तो ऐसे में बोर्ड को ढाई हजार करोड़ रूपये का नुकसान होगा.
ऐसे में बीसीसीआई चाहेगा कि बेशक आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को देश से बाहर किया जाए, लेकिन इसके आयोजन को रद्द नहीं किया जाना चाहिए.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दिया कि आईपीएल-14 के बचे हुए मैच टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेले जा सकते हैं. बता दें कि टी20 कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है.
लेकिन आईपीएल के टलने और भारत में कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ICC टी20 विश्व कप को UAE में कराने के लिए मजबूर हो सकता है.
अगर आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच नवंबर के अंत में आयोजित होते हैं, तो यह ठीक टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेले जा सकते हैं. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इसी वर्ष भारत में होना है, हालांकि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच इसके आयोजन के यूएई में शिफ्ट होने की खबरें तेज है.
आईपीएल-14 के बचे हुए 31 मैचों के लिए इंग्लैंड दूसरा विकल्प हो सकता है. टीम इंडिया यहां पर सितंबर के मध्य तक रहेगी. वो यहां पर इंग्लैंडके साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके अलावा उस वक्त इंग्लैंड में घरेलू प्रतियोगिताओं में कई विदेशी खिलाड़ी भी खेल रहे होंगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :