YOLO फाउंडेशन के साथ मिलकर जैकलीन फर्नांडीज ने मुंबई के गरीबों को खिलाया भरपेट खाना, देखे तस्वीर
सोशल मीडिया पर आपने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश फोटोज अपलोड करते हुए तो अक्सर देखा होगा, लेकिन कोविड के इस नाजुक दोर में जैकलिन का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। जी हां। इन फोटोज में जैकलिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाती नजर आ रहीं हैं।
जैकलीन फर्नांडीज एक नहीं बल्कि कई गैर-सरकारी संगठनों के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रही हैं. आपको बता दें. रोटी बैंक एनजीओ के साथ मिलकर उन्होंने 1 लाख लोगों के खाने की व्यवस्था की थी.
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने फेनलाइन फाउंडेशन के साथ मिलकर जानवरों के खाने और स्वस्थ रहने की भी व्यवस्था की. इसके अलावा, जैकलीन फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए मास्क और सैनिटाइज़र भी उपलब्ध कराएंगी.
गरीबों को रोटी खिलाने के साथ ही जैकलीन फर्नांडीज फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए भी मास्क और सैनिटाइज़र जैसी अन्य जरूरी वस्तुएं भी उपलब्ध कराएंगी।
इसके साथ ही जैकलीन फर्नांडीज ने कहा कि ‘हमें एक जीवन मिला है, हम लोगों की मदद करके बहुत कुछ बदल सकते हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे येलो फाउंडेशन की घोषणा करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है. इस मुश्किल समय में कई लोगों की मदद करने के लिए काम करने का मौका मिल रहा है. हम हर तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :