BREAKING NEWS: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की कोरोना से हुई मौत, फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
अनुभवी बॉलीवुड और भोजपुरी अभिनेत्री Sripradha का बुधवार यानी की 5 मई को कोरोना वायरस कॉम्पलीकेशन के कारण निधन हो गया। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के महासचिव (CINTAA) के महासचिव अमित बहल ने पुष्टि की कि अभिनेत्री का कोरोना संक्रमित होने के बाद निधन हो गया।
श्री प्रदा की कोरोना से हुई मौत को लेकर जब बैंगलुरू में रहनेवाले उनके भाई रूपेश नायडू से संपर्क किया तो उन्होंने बताया, ‘पिछले साल मेरी बहन को कोलन कैंसर डिटेक्ट हुआ था और तब से ही बैंगलुरू के कोलंबिया एशिया अस्पताल में उनका कैंसर का इलाज चल रहा था.
हर 15 दिन में कीमोथेरेपी लेने के लिए उन्हें अस्पताल जाना पड़ता था. इसी दौरान वो कोरोना के संक्रमण का शिकार हुईं और फिर उन्हें एमएस रमैया अस्पताल में दाखिल कराया गया था.’
उल्लेखनीय है श्री प्रदा ने पिछले साल सितंबर महीने में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फि्ल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ के लिए शूटिंग पूरी की थी.
Sripradha को श्री प्रदा के रूप में भी जाना जाता था और उन्होंने आग और चिंगारी, शोले और तोफान, आजमाईश, बेवफा सनम, शैतानी इलाका, मेरी लालकाकर और अन्य जैसी फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 1978 में पुराण पुरूष के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :