Jeff Bezos की Blue Origin सैलानियाें को कराएगी अंतरिक्ष की सैर, एक सीट के लिए देने होंगे इतने लाख रूपए
अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) एक खास मिशन पर है. यह मिशन है सैलानियाें को अंतरिक्ष की सैर कराना. इसके लिए 20 जुलाई की डेडलाइन तय की गई है.
ब्लू ओरिजिन ने यह भी कहा कि वह पांच-सप्ताह की ऑनलाइन नीलामी के विजेता बोलीदाता को पहली उड़ान में एक सीट की पेशकश करेगी, जिसमें से आय अंतरिक्ष फर्म की नींव को दान की जाएगी।
न्यू शेपर्ड रॉकेट-एंड-कैप्सूल कॉम्बो को स्वायत्त रूप से 62 मील (100 किमी) से अधिक छह यात्रियों को पृथ्वी से उप-अंतरिक्षीय अंतरिक्ष में उड़ान भरने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो वजनहीनता के कुछ मिनटों का अनुभव करने और दबाव वाले कैप्सूल से पहले ग्रह की वक्रता देखने के लिए पर्याप्त है। पैराशूट के तहत पृथ्वी पर लौटता है।
जुलाई के इस उड़ान के बाद भी इस साल ब्लू ओरिजिन के कई अंतरिक्ष उड़ान करने की है. हालांकि उन्होंने टिकट के मूल्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.कंपनी ने बताया कि वह 20 जुलाई से अपनी पहली अंतरिक्ष पर यात्रियों को ले जाने की तैयारी कर रही है. प्राइवेट कामर्शियल स्पेस यात्रा के लिए यह एक नए युग की शुरुआत हो रही है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :