मऊ: जिला पंचायत सदस्य के सदस्यों को दिया गया प्रमाण पत्र

मऊ जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों की कुल 34 संख्या थी 34 वो पर चुनाव 29 अप्रैल 2021को कराया गया तथा मतों की गणना 2 मई से चल कर 3 मई को समाप्त हुआ।

मऊ जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों की कुल 34 संख्या थी 34 वो पर चुनाव 29 अप्रैल 2021को कराया गया तथा मतों की गणना 2 मई से चल कर 3 मई को समाप्त हुआ। जिला पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद जिला मुख्यालय पर अपर जिलाधिकारी के देखरेख में जिला पंचायत सदस्यों को जिसने चुनाव के दौरान जीत प्रात की थी, उसको प्रमाण पत्र वितरित किए ।

इस जिला पंचायत सदस्यों ने अपने अपने वाडो के जनता का आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता ने मुझे चुन कर इस मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है। मैं उसके सुख दुःख में उनके साथ रहूंगा ।

 

आप को बता दें कि रानीपुर ब्लॉक के ग्राम सुल्तानपुर के वार्ड संख्या 30 में 21वषीय श्रेता कुमारी जो आजमगढ़ शिब्ली कॉलेज से बीएसपी (तृतीय वर्ष) कर रही ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत कर यह साबित कर दिया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है। श्रेता ने कुल 15456 वोट मिला तो वही प्रतिद्वंद्वी रंगीता मात्र 2925 वोट ही मिले। इस प्रकार श्रेता कुमारी ने 13531 वोटों से जीत दर्ज कर एक इतिहास लिखा डाला कि इतने कम उम्र में 13531 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत कर महिलाओं में एक संदेश दे डाला कि आज की नारी पुरुषों से कम नहीं है।

रिपोर्ट- उमाकांत त्रिपाठी मऊ

Related Articles

Back to top button