Kangana Ranaut की आवाज पर नहीं लगेगा ताला, ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होते ही इस ‘मेड इन इंडिया’ App को किया ज्वाइन

बॉलीवुड एकट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. वे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. इसी सब के बीच अब उनका ट्विटर हैंडल हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी कंगना की आवाज थमने नहीं वाली है. ट्विटर के एक्शन के बाद अब कंगना स्वदेशी एप कू (Koo) पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं.

‘कू’ के को-फाउंडर अपरामेय राधाकृष्ण ने कंगना रनौत का 16 फरवरी 2021 का मैसेज शेयर करते हुए लिखा,”यह कंगना का पहला कू था. उन्होंने सही कहा था कि कू उनके घर की तरह है जबकि बाकी रेंटेड है.”कंगना रनौत ने अपने पहले कू में लिखा था कि ये नई जगह है और इसके साथ परिचय करने में वक्त लगेगा.

कंगना रनौत ने कहा था,”मगर भाड़े का घर भाड़े का होता है, अपना घर कैसा भी हो अपना होता है.” बता दें कि कू पर 4.48 लाख फॉलोवर्स हैं. ‘कू’ के को-फाउंडर मयंक बिदावात्क ने भी कंगना रनौत का स्वागत किया और कहा कि वह अपने विचारों को इस प्लेटफॉर्म पर गर्व के साथ रख सकती हैं.

Related Articles

Back to top button