बरेली: विजेता जिला पंचायत सदस्यों को कलेक्ट्रेट में दिए गए जीत के प्रमाण पत्र
बरेली कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला पंचायत सदस्यों को उनकी जीत का प्रमाण पत्र दिया गया । इस दौरान सभी विजेता प्रत्याशियों को मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने अपने हाथ से जीत के प्रमाण पत्र दिए।
बरेली कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला पंचायत सदस्यों को उनकी जीत का प्रमाण पत्र दिया गया । इस दौरान सभी विजेता प्रत्याशियों को मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने अपने हाथ से जीत के प्रमाण पत्र दिए। आपको बता दें कि बरेली में जिला पंचायत के कुल 60 वार्डों में जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव जनता ने किया है।
उनमें से ज्यादातर सपा के प्रत्याशी है सामाजवादी पार्टी से जहां 28 प्रत्याशी विजय रहे तो वहीं भाजपा से कुल 12 प्रत्याशी ही अपनी जीत दर्ज करा पाए । मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि पंचायत चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है शासन और कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक ही आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
बरेली में भी कुल 60 वार्डों में प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और गाइडलाइन के मुताबिक ही सभी सदस्यों को उनकी जीत का प्रमाण पत्र देने के लिए विजय प्रत्याशियों को कलेक्ट्रेट में बुलाया गया है। देखने वाली बात यह है कि बरेली में भाजापा के नौ विधायक दो सांसद एक महापौर होते हुए भी सिर्फ 12 सीटों पर सिमट गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :