देश में कोरोना का एक और खतरनाक वैरियंट मिला, दूसरे स्ट्रेन के मुकाबले 15 गुणा ज्यादा खतरनाक

देश में कोरोना का एक और खतरनाक वैरियंट मिला

नए कोरोना वैरियंट का AP स्ट्रेन और N440K नाम

AP स्ट्रेन 15 गुणा ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा

दूसरे स्ट्रेन के मुकाबले 15 गुणा ज्यादा खतरनाक

इस स्ट्रेन की पहचान आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुई

नया AP स्ट्रेन आंध्र, कर्नाटक,तेलंगाना में तेजी से फैल रहा

महाराष्ट्र में भी इस स्ट्रेन का असर देखा गया..

आंध्र प्रदेश में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन:मौजूदा वायरस से 15 गुना ज्यादा खतरनाक, 3-4 दिन में ही ऑक्सीजन लेवल पर बुरा असर डालता है.

भारत में कोरोना वायरस का एक नया वैरिएंट सामने आया है. जिसका नाम है एपी स्ट्रेन (AP Strain). यानी ये वैरिएंट आंध्र प्रदेश में खोजा गया है.

पहली कोरोना लहर जैसी हालत नहीं है. इस बार नए वैरिएंट तेजी से लोगों को बीमार कर रहे हैं. एपी स्ट्रेन (AP Strain) यानी N440K वैरिएंट को लेकर अभी वैज्ञानिक भी परेशान हैं. क्योंकि इसके बारे में ज्यादा कुछ बता पाना मुश्किल हो रहा है. यह वायरस से तेजी से युवा लोगों को टारगेट कर रहा है. ये उन्हें भी नहीं छोड़ रहा है जो फिटनेस का ख्याल रखते हैं. या फिर जिनकी इम्यूनिटी बहुत मजबूत है. लोगों के शरीर में साइटोकाइन स्टॉर्म आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button