सोने से पहले होंठों की इस तरह करें मसाज जिससे गर्मियों में नहीं होगी फटने की परेशानी
होठों की सुंदरता में अगर वृद्धि होती है. तो हमारे चेहरे के सौंदर्य को भी बढ़ाती है।होठ हमारे शरीर का वह हिस्सा है, जो आकर्षण का केंद्र है। अगर इसमें थोड़ी सी भी कमी लगती है, तो वह हमारे आत्मविश्वास और सुंदरता में कमी लाती है।
मौसम और गर्मी के वजह से हमारे होठों पर कई तरह की समस्याएं देखने को मिलती हैं, जैसे होठों का फट जाना , होठों का कालापन। होठों का फटना आपके होठों के आकर्षण को कम कर देती है।
दांतों की सफाई के लिए हर कोई ब्रश करता है। मगर आप उसी ब्रश से होंठों की खूबसूरती भी बढ़ा सकती है। जी हां, ब्रश करने के बाद उसे हल्के हाथों से होंठों पर रगड़ें। इससे होंठों पर मौजूद डेड स्किन की परत दूर होकर होगी दूर। साथ ही इससे होंठों की मसाज होने से होंठों में ब्लड फ्लो बढ़ेगा।
कई लोग इससे निजात पाने के लिए सर्जरी का भी सहारा लेते है । पर जब इस समस्या का समाधान हमारी दादी माँ के नुस्खो में छुपा है, तो हम बाहरी चीज़ो पर क्यों निर्भर करें । आइये जानते हैं,विस्तार से के होठों के रूखेपन को कम करने के लिए क्या उपाय किए जाये।
दिन के साथ रात को भी लिप केयर करें। इसके लिए सोने से पहले होंठों पर वैसलीन, लिप बाम या कोई भी नेचुरल तेल लगाएं। इससे 20-30 सेकंड होंठों की मसाज करें। फिर सो जाएं। इससे होंठों को नमी मिलेगी। ऐसे में होंठों के कटने, फटने की परेशानी दूर होगी। साथ ही होठ मुलायम व गुलाबी नजर आएंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :