सुबह के नाश्ते में कुछ हेल्थी खाने के लिए बनाएं स्प्राउट्स चाट, देखें विधि
आवश्यक सामग्री
– 2 कप मिक्स्ड स्प्राउट्स – रात में भिगिये हुए (मूंग, काला चना, गेहूं, मूंगफली)
– 1 उबला आलू
– 1 कप रातभर भिगोकर उबाया गया काबुली चना
– 1 बारीक कटी शिमला मिर्च
– 2 चम्मच नींबू का रस
– स्वादानुसार चाट मसाला
– थोड़ी सी बारीक कटी धनिया पत्ती
– स्वादानुसार काला नमक
बनाने की विधि
स्प्राउट्स चाट बनाने के लिए सबसे पहले पैन को आंच पर चढ़ाएं। इसमें पानी डालकर उबालें। जब पानी उबलने लगे तो एक बड़े स्ट्रेनर में मिक्स्ड स्प्राउट्स डालकर ऊपर से ढक्कन लगा दें। 5 मिनट के बाद गैस बंद कर लें और हलके पक चुके अंकुरित अनाज को एक प्लेट में निकाल लें।
अब उबले आलू को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर रख लें। अब एक बड़े बर्तन में स्प्राउट्स, प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर, आलू, मिर्च, नींबू का रस, काबुली चना, चाट मसाला और काला नमक डालकर खूब अच्छे से मिलाएं। हरी धनिया पत्ती से गार्निश करें। ऊपर से नींबू, काला नमक, हलकी काली मिर्च भी डालकर मिक्स करें और खाएं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :