अखिलेश यादव को मिली धमकी, ओमप्रकाश सिंह ने दी भाजपा को नसीहत
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा है कि जिस तरीके से अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी दी जा रही है और आपत्तिजनक लोगों के द्वारा सभाओं में हंगामा करने की कोशिश की जा रही है यह रणनीति और राजनीति भारतीय जनता पार्टी की बहुत ही निंदनीय है।
भारतीय जनता पार्टी को इस तरीके की ओछी हरकत नहीं करनी चाहिए भारतीय जनता पार्टी अगर पार्टी बनकर काम करेगी तो ठीक है अगर गैंग बनेगी काम करेगी तो खत्म हो जाएगी।
पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने यह भी कहा कि अगर दिल्ली में बैठे हुए भाजपा के नेताओं के द्वारा इस तरीके की घिनौनी हरकत होगी तो बिल्कुल भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभाओं को भाजपा रुकवाने की कोशिश की तो भाजपा के भी दिल्ली के नेता उत्तर प्रदेश में सभा नहीं कर पाएंगे।
समाजवादी पार्टी लोहिया के विचारों को गांधी के विचारों को और तमाम समाजवादी नेताओं की विचारधारा को लेकर चलने वाली पार्टी है मगर भारतीय जनता पार्टी संप्रदायिकता को फैलाने में लगी हुई है जो कि नहीं चलेगा और जनता, भारतीय जनता पार्टी की राजनीति को जान चुकी है
पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दूरदर्शी मुख्यमंत्री हैं प्रदेश का विकास करने वाले मुख्यमंत्री हैं ऐसा विकास करने वाला मुख्यमंत्री अभी तक उत्तर प्रदेश के साथ-साथ किसी भी प्रदेश में नहीं हुए है और अगर ऐसे पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष को धमकी दी जाएगी तो यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वासुदेव कुटुंबकम को लेकर समाजवादी पार्टी चलती है और अगर ऐसे समाजवादी नेता और विकास पुरुष अखिलेश यादव को धमकी दी जाएगी तो भारतीय जनता पार्टी के उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी समझ लेना होगा कि उनकी यह ओछी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :