IPL 2021: SRH की टीम पर छाए संकट के बादल, ये दो दिग्गज खिलाडी हुए कोरोना से संक्रमित
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में लगातार कोरोना के मामले सामने आने के बाद लीग को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है।आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अमित मिश्रा कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लगातार बिगड़ते हालातों के बीच IPL का मौजूदा सीजन निलंबित करने का निर्णय लिया गया।
देश में कोरोना वायरस के कहर से आईपीएल भी नहीं बचा। अप्रैल में शुुरु हुआ ये टूर्नामेंट सही से चल रहा था कि सोमवार को केकेआर के दो खिलाड़ियों के पाॅजिटिव आने के बाद इसमें ब्रेक सा लग गया। कल का एक मैच आरसीबी बनाम केकेआर को रद किया जा चुका है।
अब बुधवार का सीएसके बनाम आरआर मैच स्थगित होने की कगार पर है क्योंकि चेन्नई के दो सदस्य पाॅजिटिव निकले हैं। चूंकि टूर्नामेंट बायो बबल में खेला जा रहा था। इसके बावजूद कोरोना केस का सामने आना बीसीसीआई के लिए सिरदर्द बन गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :