कोविड-19 के मद्देनजर BCCI ने लिया बड़ा फैसला, IPL 2021 को किया सस्पेंड
देश में तेजी से फैल रहे (Coronavirus) कोरोना संक्रमण का साया अब देश में खेले जा रहे (Ipl Match 2021) आईपीएल मैच पर भी पड़ गया है। तेजी फैलते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडिया प्रीमियर लीग 2021 को निरस्त करने का फैसला लिया है।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ”हम देखेंगे कि कया साल के दौरान बाद में हमें आईपीएल आयोजन के लिये कोई उपयुक्त समय मिल सकता है। यह सितंबर हो सकता है लेकिन अभी यह केवल कयास होंगे। अभी की स्थिति यह है कि हम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं।”
इससे पहले सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी तथा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के गेंदबाजों संदीप वारियर्स और वरुण चक्रवर्ती के परिणाम भी पॉजिटिव आये थे।
इसकी वजह (IPL) आईपीएल के कई खिलाड़ियों का कोरोना संक्रमित पाया जाना भी रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय और विदेशी खिलाड़ी अब इससे हटने पर विचार कर रहे थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :