Hyundai ने अपनी थर्ड-जेनरेशन i20 की कीमत में की बड़ी बढ़ोतरी, यहाँ जानिए नया रेट
Hyundai ने अपनी थर्ड-जेनरेशन i20 को पिछले साल नंवबर में लॉन्च किया था, उस समय इसकी कीमत 6.80 लाख रुपये से लेकर 11.18 लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा था. लेकिन इस कार को खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी. अगर आप हुंडई की पॉप्युलर हैचबैक कार i20 को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके किए है.
कंपनी ने कार के दाम 13 हजार रुपये तक बढ़ाए हैं। सबसे ज्यादा इजाफा Asta(O) MT वेरिएंट में किया गया है। इसकी कीमत पहले 9.20 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 9.33 लाख रुपये हो गई है। कार के बेस मॉडल (Magna MT) में 5,000 रुपये और सबसे महंगे वेरिएंट Asta(O) DCT की कीमत में 1,000 रुपये बढ़ाए गए हैं।
कार में रियर व्यू कैमरा, इंटिग्रेटेड एयर प्यूरिफायर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन एंड वॉयस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ ही डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं. इस कार में कई स्मार्ट फीचर्स हैं, जो ब्लू लिंक कनेक्टेड हैं.
तीसरे जेनरेशन हुंडई i20 तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल (83PS/88PS और 115Nm), 1.0-लीटर कप्पा टर्बो-GDi पेट्रोल (120PS और 172Nm) और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल (100PS और 240Nm) इंजन मिलते हैं। 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और IVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :