बलिया: मैन पावर की कमी से धूल फांक रहा करोड़ों रूपये की लागत से लगा वेंटिलेटर

बड़ी खबर खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से है। जिला चिकित्सालय में एक तरफ जहां ऑक्सीजन नहीं मिल पाने की वजह से मरीजों की मौत को लेकर नाराज तीमारदार C.M.S. के चैंबर में तोड़फोड़ और गाली गलौज तक कर रहे है।

बड़ी खबर खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से है। जिला चिकित्सालय में एक तरफ जहां ऑक्सीजन नहीं मिल पाने की वजह से मरीजों की मौत को लेकर नाराज तीमारदार C.M.S. के चैंबर में तोड़फोड़ और गाली गलौज तक कर रहे है। वही दूसरी तरफ जिला चिकित्सालय में करोड़ो रूपये खर्च कर ट्रामा सेंटर में लगा 5 बेड का वेंटीलेटर सिर्फ मैन पावर की कमी की वजह से धूल फांक रहा है।

जबकि ऑक्सीजन न मिलने की वजह से इस अस्पताल में भर्ती मरीजों की मौत की खबर पिछले दिनों ही सुनने को मिली थी । फिर भी जिले प्रशासन की चेतना न जागना जनपद के लिये चिंता का सबब बना हुआ है । खाली पड़े बेड के बगल में लगा वेंटीलेटर मशीन की तस्वीरें यूपी के बलिया के जिला चिकित्सालय में बने ट्रामा सेंटर की है।

जो वर्षों पहले बन कर तैयार हो चुका है और उसमें 5 बेड का वेंटीलेटर भी लगा दिया गया है। मगर यहां लगा वेंटीलेटर आज भी बंद पड़ा धूल फांक रहा है। वह भी उस वक्त जब अस्पताल ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रहा है। वहीं C.M.S. की माने तो ट्रामा सेंटर में वेंटीलेटर लगा हुआ है और वह फंक्शनल भी है। लेकिन चुकी ट्रामा सेंटर मैन पॉवर की कमी के कारण अभी शुरू नही हो सका है। जब ट्रामा सेंटर आरंभ होगा तो वह भी कार्य करना शुरू कर देगा।

REPORT-S.ASIFHUSSAIN ZAIDI

Related Articles

Back to top button