आर्मी ऑफिसर की जॉब छोड़कर बॉलीवुड में किया था डेब्यू, आज कोरोना के कारण इस एक्टर का हुआ निधन

कोरोना महामारी कई लोगों पर काल बनकर आया है, लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और आज बॉलीवुड जगत के लिए एक बुरी खबर आ रही है. दरअसल जाने-माने अभिनेता बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) का कोरोना से निधन हो गया और वो महज 52 साल के थे. बिक्रमजीत कंवरपाल (Bikramjeet Kanwarpal) ने बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में बहुत नाम कमाया है और काम किया है.

सेना से रिटायर होने के बाद 2003 में हिंदी फिल्मों की दुनिया में डेब्यू करने के बाद बिक्रमजित कंवरपाल ने कई लोकप्रिय हिंदी सीरियलों और वेब शोज में भी काम किया था और सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.

बिक्रमजीत कंवरपाल ने पेज 3, पाप, रॉकेट सिंह सेल्समैन ऑफ द ईयर, आरक्षण, मर्डर‌ 2, द गाजी अटैक, 2 स्टेट्स, जोकर, हीरोइन, क्या कूल हैं हम, कॉर्पोरेट, करम, हे बेबी जैसी तमाम फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं निभाईं थीं. उन्होंने शौर्य और 1971 जैसी फिल्मों में सेन्य अधिकारियों की भूमिकाएं निभाईं थीं. हाल ही में वो डिज्नी हॉटस्टार के वेब शो में एक रॉ अफसर के रोल में दिखाई दिये थे.

Related Articles

Back to top button