आजमगढ़: प्रशासन के लाख दावे करने के बावजूद भी कोरोना महामारी को लेकर जिले में बनी हुई है भयावह स्थिति
कोरोना महामारी को लेकर जिले में भयावह स्थिति बनी हुई है। मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है ना हीं जरूर दवाएं और ना ही ऑक्सीजन की व्यवस्था हो पा रही है।
कोरोना महामारी को लेकर जिले में भयावह स्थिति बनी हुई है। मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है ना हीं जरूर दवाएं और ना ही ऑक्सीजन की व्यवस्था हो पा रही है। शासन प्रशासन लाख दावा करें की पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध है। लेकिन जिले के अस्पतालों में भर्ती और घर पर होम आइसोलेट मरीजों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करना उनके परिजनों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।
निजी अस्पताल में इलाज करा रहे है मरीजों को अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन की व्यवस्था करने की बात करते हैं और जब परिजन सिलेंडर लेकर शहर से सटे एकरामपुर स्थित ऑक्सीजन प्लांट जा रहे हैं। तो वहां जानकारी मिलती है कि डॉक्टर के पर्चे के साथ ड्रग इंस्पेक्टर का वेरिफिकेशन जरूरी है।
ड्रग इंस्पेक्टर ना तो अपने ऑफिस पर उपलब्ध है और ना ही किसी का फोन उठा रहे हैं। ऐसे में मरीजों के परिजन दर -दर की ठोकर खा रहे हैं । वहीं ऑक्सीजन प्लांट संचालक का कहना है कि उसे जिला प्रशासन की ओर से सख्त हिदायत दी गई है कि बिना ड्रग इंस्पेक्टर के लिखित पर्ची के बिना किसी को सिलेंडर ना दिया जाए। इसकी जानकारी जब जिलाधिकारी को दी जाती है। घंटो इंतजार के बाद में उनके तरफ से कोई जवाब नहीं आता।
आपको बता दें कि जिले में दर्जनों मौतें सिर्फ इसलिए हो रही है कि समय पर मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। वही प्रशासन पर्याप्त ऑक्सीजन की बात कह कर अपनी पीठ थपथपा रहा है।
रिपोर्टर अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :