बालों के साथ साथ आपकी स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं नारियल का तेल
नारियल तेल को काफी गुणी माना जाता है. नारियल का तेल काफी फायदेमंद होता है. सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है. ऐसे में इन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है. इसमें नारियल का तेल आपके लिए एक हेल्पर के तौर पर काम कर सकता है.
इसके अलावा कई घरों में नारियल के तेल में ही खाना पकाया जाता है. दक्षिण भारत में तो ज्यादारत आहार नारियल के तेल में ही बनाया जाता है. खाना पकाने में नारियल का तेल (Cooking with Coconut Oil) ज्यादा अच्छा रहता है.
इसका तेल ऑक्सीकरण के प्रति कम असुरक्षित होता है, जो इसे खाना पकाने के लिए सबसे सुरक्षित जो इसे खाने के लिए अच्छा बनाते हैं. नारियल तेल के इस्तेमाल के कई फायदे हैं. कई गुणों से भरपूर यह तेल स्वास्थ्यपरक फायदों के लिए पीढ़ियों से इस्तेमाल में लाया जा रहा है. सालों से नारियल तेल को हर घर में इस्तेमाल किया जा रहा है.
स्किन के लिए नारियल के तेल के फायदे
– नारियल तेल का प्रयोग मेकअप रिमूवर के रूप में कर सकते हैं।
– नारियल के तेल से स्किन मुलायम होती है।
– नारियल के तेल में डैमेज स्किन को खत्म करने का गुण होता है।
– नारियल का तेल एक अच्छे मॉइश्चराइजर के रूप में भी काम करता है।
– नारियल का तेल स्किन के अंदरूनी हिस्सों के लिए भी फायदेमंद होता है।
बालों के लिए नारियल के तेल के फायदे
– बालों में नारियल का तेल लगाने से आराम और ठंडक मिलती है।
– नारियल का तेल लगाने से बाल जड़ों से मजबूत होते हैं।
– बालों में अगर दो मुंह की समस्या है तो उसे नारियल के तेल से दूर किया जा सकता है।
– नारियल तेल के नियमित इस्तेमाल से बाल कम उलझते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :