अगर आपने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है या लगवाने वाले हैं इन बातों का रखें खास ध्यान
भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने भी टीकाकरण अभियान को पहले से और तेज कर दिया है।
भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने भी टीकाकरण अभियान को पहले से और तेज कर दिया है। आज से देशभर में 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लगाने का अभियान शुरू हो गया है। पर क्या आपको पता है कि वैक्सीन लगवाने के बाद और लगवाने के समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो बातें।
1.वैक्सीन लगवाने के तुरंत बाद काम पर जाने से बचें। बता दें कि वैक्सीन लगवाने के बाद कम से कम 2-3 दिनों तक आराम करना चाहिए।
2. अगर आपने अभी वैक्सीन की पहली डोज ही लगवाई है तो भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें।
3. जब तक वैक्सीन की दोनों डोज न लग जाएं तब तक सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें।
4.अगर आप भी वैक्सीन लगवाने जा रहे हैं तो डबल मास्क पहनें।
5. हाथों में ग्लव्स पहन कर जाये और अपना चेहरा बिल्कुल न छूएं।
6. ग्लव्स पहनने के बाद भी सैनिटाइजर लगाकर हाथों को साफ करते रहें।
7. वैक्सीन लगवाने के बाद ट्रैवेल करने से बचना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :