समाजवादी आंदोलन के एक युग का अवसान, नही रहे पूर्वांचल के समाजवादियों के मसीहा पारसनाथ यादव , क्षेत्र में शोक की लहर ……
अगर उन्हें पूर्वांचल का शेर कहें तो गलत नहीं होगा, गरीब गरबा, समाजिक न्याय के स्तम्भ के रूप में राजनीति में हमेशा सिद्धांत को लेकर अडिग रहने वाले, जौनपुर जिले में समाजवादी पार्टी के मजबूत किले के रूप में आज पार्टी को आज बहुत बड़ा झटका लगा. समाजवादी पार्टी ने पूर्वांचल के शेर पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक पारसनाथ यादव को खो दिया है. लम्बी बीमारी के बाद आज सुबह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व विधायक पारस नाथ यादव का निधन हो गया है. इस दुःख की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गयी है. समाजवादी पार्टी ने आज पूर्वांचल के अनमोल नगीने को खो दिया है. जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती।
स्व. पारसनाथ यादव 3 बार मंत्री, दो बार सांसद और सात बार विधायक रहे हैं। पारसनाथ यादव अपने पीछे परिवार में तीन पुत्र व एक पुत्री छोड़ गए हैं। उनकी मौत की खबर मिलते ही सपा समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बड़ी संख्या में सपा व अन्य दलों के लोग उनके आवास पर शोक संवेदना जताने जुट रहे हैं।
पारसनाथ यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीब होने के नाते मिनी मुलायम सिंह यादव के नाम से भी जाने जाते थे. इसके साथ ही वे भ्रष्ट अधिकारियों में दबंग छवि रखने वाले कद्दावर नेता माने जाते थे. वे सपा सरकार में कैबिनेट में उद्यान विभाग का पद भार सम्भाल चुके व जिले की राजनीति का सबसे मजबूत स्तम्भ थे। उनका अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों का ताता लगा हुआ है. वे करीब एक वर्ष गंभीर रूप से वीमर चल रहे थे.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक पारसनाथ यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने आज अपने एक अनमोल हीरे को खो दिया है. इस संकट की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दे व विधायक स्व. पारसनाथ यादव को अपने श्री चरणों में स्थान दे.
अभी कुछ दिन पूर्व ही विधायक स्व. पारसनाथ यादव की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में मुलाकात हुई थी. जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव का कुशलक्षेम भी पूछा था.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन समाजवादी आंदोलन और मेरी व्यक्तिगत क्षति है। इस कमी को हम कभी पूरा नहीं कर पायेंगे. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि वरिष्ठ समाजवादी नेता, पूर्व मंत्री व विधायक पारस नाथ यादव जी के निधन की खबर से स्तब्ध और दुःखी हूं. यह समाजवादी आंदोलन और मेरी व्यक्तिगत क्षति है। ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं.
अभी सात जून को पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने उनके आवास पर जाकर उनके हालचाल लिए और उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, सपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव छोटे पुत्र के साथ लखनऊ से मुंबई के लिए रवाना हुए थे. इसके साथ ही उनके बड़े पुत्र व सपा नेता लकी यादव भी अपने सहयोगियों के साथ वाराणसी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए थे. उसके बाद कोरोना से पहले ही वापस आ गये थे. पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने जौनपुर स्थित अपने आवास पर ली अंतिम सांस।
अभी कुछ दिन पहले भी पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव ने अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से अपील की थी कि वे इस समय घबराएं नहीं, उन लोगों की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के बल पर वे शीघ्र ही सबके साथ होंगे.
समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री एवं विधायक पारसनाथ यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री पारसनाथ यादव जी के निधन पर दुखी मन से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके निधन से समाजवादी पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी ने सपा के कद्दावर नेता पारसनाथ यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक पूर्व सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री आदरणीय श्री पारसनाथ यादव जी का निधन अत्यधिक दुखदाई है. ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवार जनों को सहन शक्ति दे।
पारसनाथ यादव के जाने से समाजवादी परिवार में दुःखों का एक पहाड़ सा टूट पड़ा है. समाजवादी पार्टी के जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पारसनाथ यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाजवादी पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में जगह दे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :