IPL 2021: KKR के कोच ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की जमकर करी आलोचना, कही ये बड़ी बात…

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वो आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपने इरादे नहीं दिखा रहे हैं और उनमें आक्रामकता की कमी है जबकि टीम चयन में वो उनसे वफादारी चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि बल्लेबाज आईपीएल 2021( IPL 2021) में अपने इरादे नहीं दिखा रहे हैं और उनमें आक्रामकता की कमी है, जबकि टीम चयन में वे उनसे निष्ठा चाहते हैं. मैकुलम ने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो फॉर्म में नहीं है.

मैक्कुलम ने कहा, ‘हमने आज पृथ्वी शॉ के जैसी बल्लेबाजी देखी वो इसकी शानदार मिसाल है कि हम कैसा खेलना चाहते हैं. आप हमेशा हर गेंद पर चौका या छक्का नहीं जड़ सकते हो लेकिन आपके पास ऐसा करने के लिये इरादा होना चाहिए खासकर तब जबकि आपको खुलकर खेलने की छूट दी गई हो.’

इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक 7 मैच में केवल 132 रन बनाए हैं. मैकुलम ने दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद कहा कि यह बेहद निराशाजनक है. एक खिलाड़ी के तौर पर जब चयन की बात आती है, तो आप स्वतंत्रता, आत्मविश्वास और निष्ठा की बात करते हो. आप जब मैदान पर उतरते हो, तो आपको आक्रामक होकर खेलने और मैच को टीम के पक्ष में मोड़ने की जरूरत होती है.

Related Articles

Back to top button