Arriving Soon! भारत में जल्द वापसी कर रहा है PUBG ? इस टीजर वीडियो से मिली जानकारी
PUBG Mobile की भारत में वापसी हो सकती है. कोरिया का PUBG Corporation भारत में PUBG Mobile के संचालन की पूरी जिम्मेदारी चीन की Tencent Games से लेने वाला है.
यूट्यूब पर जारी किए गए टीजर में PUBG मोबाइल इंडिया की लॉन्च होने की तारीख का जिक्र नहीं किया गया, लेकिन कंपनी ने इसमें एक बार फिर ये साफ किया कि “जल्द ही आ रहा है”. इस टीजर वीडियो के बाद पबजी के शौकीन लोगों को कहीं न कहीं राहत जरूर मिलेगी.
पबजी कॉर्पोरेशन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. 2 सितंबर को केंद्र सरकार ने देश में पबजी मोबाइल समेत 118 चाइनीज ऐप पर बैन लगाया था, जिसके बाद पबजी कॉर्पोरेशन ने यह फैसला लिया है.
इससे पहले PUBG Corporation ने अपने बेंगलुरु ऑफिस के लिए एक इन्वेस्टमेंट और स्ट्रैटेजी एनालिस्ट के लिए linkedIn पर नौकरी के आवेदन मांगे थे. कंपनी एक ऐसा एंप्लॉय चाह रही थी जो मर्जर एंड एक्विजिशन, इन्वेस्टमेंट से संबंधित टीम्स के काम आए. इससे ये जाहिर होता है कि कंपनी ने भारत में अपना ऑपरेशन बंद नहीं किया है और अभी भी उसे पबजी की भारत वापसी की उम्मीद है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :