आयुष मंत्रालय का दावा: अगर कोरोना के सामान्य लक्षण हैं तो बेहद कारगर है ये आयुर्वेदिक दवा

कोरोना के कहर के बीच इस बीमारी के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना के हल्के और मध्यम लक्षण वाले मरीजों पर आयुर्वेदिक दवा आयुष 64 कारगर साबित हुई है। गुरुवार को आयुष मंत्रालय ने आयुष 64 को कोरोना संक्रमण में कारगर औऱ सुरक्षित बताया।

गुरुवार को आयोजित ई प्रेस वार्ता में केन्द्रीय आयुर्वेदिय विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. एन श्रीकांत ने बताया कि आयुष 64 दवा पर पिछले साल जून में क्लिनिकल ट्रायल किया गया था। 140 लोगों पर किए गए ट्रायल में पाया गया कि जिन मरीजों को आयुष 64 दिया गया वे कोरोना से दो –तीन दिन पहले ही स्वस्थ हो गए। उनमें सभी पैरामीटर ठीक पाए गए। इसके साथ 600 मरीजों पर देश के एम्स जोधपुर, मेडिकल कॉलेज चंडीगढ़, किंग जॉर्जिया मेडिकल विश्वविद्यालय लखनऊ, गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर, आईसीएमआर-एनआईएन, डीबीटी जैसे कई संस्थानों पर भी इसके असर पर शोध किया गया।

Related Articles

Back to top button